दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलेर्स को ४१-२१ से शिकस्त दी

दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलेर्स के बीच में खेली गयी वीवो प्रो कबड्डी सीज़न ७ की पहली नॉर्धर्न डर्बी में दिल्ली ने एक बड़ी जीत दर्ज की। दिल्ली ने हरियाणा स्टीलेर्स को ४१-२१ से शिकस्त दी। नवीन कुमार ने बेहतरीन रेडिंग करी और एक और सुपर १० पूरा किया। चंद्रन रंजित ने भी बेहतरीन खेल दिखाया और दिल्ली के लिए  ११ अंक बना के अपना सूपर १० पूरा किया। हरियाणा स्टीलेर्स के लिए नवीन ने ९ अंक बनाए पर अपनी टीम को हार से ना बचा सके। दबंग दिल्ली की यह लगातार तीसरी जीत रही वीवो प्रो कबड्डी सीज़न ७ में। 

यह मुक़ाबला नवीन बनाम नवीन रहा क्योंकि दोनो टीम के दिग्गज रेडर अपना जौहर दिखाने के लिए उत्सुक रहे। दबंग दिल्ली के नवीन कुमार ने प्रो कबड्डी लीग में अपने २०० अंक पूरे किये और तीसरे मिनिट में अपनी टीम को ६-२ की बढ़त दिला दी। हरियाणा के नवीन ने चौथे मिनिट में अपना पहला रेड अंक बनाया।

जोगिन्दर नारवाल ने १२वें मिनिट में एक शानदार सूपर टैकल मार दबंग दिल्ली को ११-८ की बढ़त दिला दी। पहले हाफ़ में दबंग दिल्ली के नवीन कुमार को चंद्रन रंजित से अच्छा समर्थन मिला। नवीन कुमार ने पहले हाफ़ में ६ अंक बनाए और रंजित ने ५। दूसरी ओर हरियाणा के नवीन ने पहले हाफ़ में ४ अंक बनाए। पहले हाफ़ के ख़त्म होने पे दबंग दिल्ली १५-१० से आगे रहे। 

दूसरे  हाफ़ की शुरुआत में दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने दो मिनिट में ३ अंक बनाए और हरियाणा क़ो ऑल आउट की कगार पे खड़ा कर दिया। २५वे मिनिट में दबंग दिल्ली ने ऑल आउट कर २२-१२ की बढ़त बना ली।

हरियाणा के अनुभवी खिलाड़ी धर्मराज चेरलाथन ने प्रो कबड्डी में ४०० टैकल पूरे लिए। हरियाणा के नवीनने दो अंकों की रेड पूरी कर अपनी टीम को ऑल आउट से बचाया। पर दबंग दिल्ली ने ३२वें मिनिट में ऑल आउट कर ३३-१६ से आगे हो गए। दबंग दिल्ली के लिए यह जीत और मान्य रही क्योंकि इससे पहले वो ६ मैच में हरियाणा स्टीलेर्स को केवल एक ही बार हरा पाए थे। 

हरियाणा के लिए नवीन के अलावा कोई और रेडर कुछ ख़ास नहीं कर पाए और उनके डिफ़ेन्स ने पहले ३५ मिनिट में केवल ४ टैकल अंक बनाए। मैच के ३९वे मिनिट में चंद्रन रंजित ने अपना सूपर १० पूरा कर दबंग दिल्ली को ४०-१९ की बढ़त दिला दी।

कबड्डी के चाहने वाले वीवो प्रो कबड्डी सीज़न ७ के मुक़ाबले शाम ७ बजे के बाद स्टार स्पोर्ट्स नेट्वर्क और हाटस्टार पर देख सकते हैं।