कबड्डी का फाइनल मुकाबला बराबरी पर छूटा
एनबीटी न्यूज, तिगांव : तिगांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को आयोजित डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची दोनों टीम बराबर पर रही। आयोजकों ने दोनों टीमों को सयुक्त रूप से विजेता घोषित करते हुए इनाम की आधी आधी राशि दी। प्रतियोगिता का आयोजन जीतगढ़ स्पोर्ट्स क्लब की ओर से किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुड़गांव जिले की लाला खेड़ली और पानीपत के नदाना की टीम के बीच हुआ। दोनों टीमें बराबरी पर रहने के कारण इनामी राशि 41-41 हजार रुपये भी बराबर बांटी गई।
प्रतियोगिता में पानीपत, सोनीपत, रोहतक, जींद, करनाल, पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव, दिल्ली से आई 37 टीमों ने भाग लिया था। इनके बीच 19 मैच कराए गए। मैच का आरंभ रविवार दोपहर 2 बजे से हुआ जो रात 2 बजे तक चला।
खेल के आयोजक करतार नागर पहलवान, बबली नागर, जितेंद्र चंदेलिया ने बताया कि कबड्डी टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर किया गया। इसलिए पांच कैमरे भी लगाए गए थे और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया था। ताकि पूरी रिकॉर्डिंग ठीक प्रकार से हो सके। मुख्य अतिथि के तौर पर उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल, पूर्व मंत्री करतार भड़ाना के पुत्र मन्नू भड़ाना, मयंक चौधरी मौजूद थे।