डु इट स्पोर्ट्स ने किया दबंग दिल्ली पंगा का आगाज, दिल्ली-एनसीआर का अंतर-क्षेत्रीय कबड्डी चैंपियनशिप आज से शुरू।.
दिल्ली, 27 जून, 2018 : डु इट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट द्वारा समर्थित दबंग दिल्ली कबड्डी क्लब (डीडीकेसी) ने आज ‘दबंग दिल्ली पंगा’ के आरंभ की घोषणा की है। दबंग दिल्ली पंगा उत्तर भारतीय क्षेत्र में शौकिया क्लब स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप है। यह महा-मुकाबला दिल्ली-एनसीआर (गुरुग्राम, दिल्ली और नोएडा) से आने वाली 60 टीमों से भी अधिक के बीच खिताबी संघर्ष का गवाह बनेगा।
वीवो प्रो कबड्डी की दिल्ली स्थित फ्रेंचाइजी दबंग दिल्ली कबड्डी क्लब, प्रो कबड्डी लीग के सीजन 6 की शीर्ष चार टीमों में से एक थी। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कबड्डी को आगे ले जाने के लिए, दबंग दिल्ली ने एक नई, शौकिया, क्लब स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप लाई, जिसका नाम दबंग दिल्ली पंगा है। भागीदारी और इनामी रकम के मामले में यह आयोजन उत्तर भारत में सबसे बड़ा शौकिया क्लब स्तर का कबड्डी टूर्नामेंट होगा।
टूर्नामेंट में पीकेएल जैसा ही मैच का माहौल होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंडोर मैट, स्टेडियम में रोशनी की व्यवस्था, सीधा प्रसारण, आंखों देखा हाल और पेशेवर रूप से प्रबंधित खेल का माहौल, जैसी विशेषताएं होंगी। दबंग दिल्ली केसी टीम के साथ विजेता टीम को प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। यह अवसर जुलाई में वीवो प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन को शुरू होने से पहले मिलेगा।
डु इट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की संस्थापक और कार्यकारी निदेशक श्रीमति राधा कपूर खन्ना ने इस शुभारंभ के अवसर पर कहा, ‘कबड्डी एक ऐसा खेल है, जिसने कई भारतीय खिलाड़ियों की जिंदगियां बदल दीं। यह देखना सुखद है कि हमारे खिलाड़ी अपने शिल्प के लिए प्रसिद्धि और पहचान पा रहे हैं। हम शौकिया खिलाड़ियों के लिए एक मंच बनाना चाहते हैं, जो उनके अपने कौशल को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें पेशेवर खिलाड़ियों से भी जोड़े, ताकि वे उनकी विशेषज्ञता से कुछ हासिल कर पाएं। हमें यकीन है कि दबंग दिल्ली पंगा दिल्ली-एनसीआर के उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन करने का एक सबसे बड़ा पुरस्कृत मंच बनेगा।’
डु इट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट दिल्ली और इससे सटे इलाकों में कबड्डी की पारिस्थितिकी को उठाने के अपने प्रयासों पर केंद्रित है। फ्रेंचाइजी पिछले साल दबंग दिल्ली इंटर-स्कूल कबड्डी चैंपियनशिप के साथ जमीनी स्तर का कार्यक्रम करने में सफल रही, जो कि देहरादून में भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट था। फ्रेंचाइजी ने पिछले साल दिल्ली में रेड बुल के साथ अंतर-क्षेत्रीय कबड्डी टूर्नामेंट का भी आयोजन किया, जिसका नाम रेड बुल टशन था।
डु इट (स्पोर्ट्स, रीटेल और फैमिली इंटरटेनमेंट) के ग्रुप सीईओ श्री सुमीत यादव कहते हैं, ‘पिछले साल हमने जितने टूर्नामेंट आयोजित किए, उन सबकी बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। अब इसको आगे ले जाते हुए, हम इस साल अपनी नई पहल दबंग दिल्ली पंगा को लॉन्च करने को लेकर उत्साहित हैं। दबंग दिल्ली पंगा हमें युवा प्रतिभागियों को तैयार करने और उन्हें इस इनामी मंच तथा इससे भी आगे डीडीकेसी परिवार का हिस्सा बनाने का बड़ा अवसर प्रदान करता है।’
मोहित नारवाल अकादमी, युवा खेल समिति, पालम विलेज और मेजर एच आर धनकड़ कबड्डी अकादमी जैसे कई नामी क्लब इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जो कि 27-30 जून तक चलेगा। यह गुरुग्राम के बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय में होगा। तीन दिन की उठापटक से अलग, भागीदार क्लब को दबंग दिल्ली केसी के कोच और खिलाड़ियों से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा।