सीनियर नॅशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम।
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कांकर बाग, पटना में 11 जुलाई और 14 जुलाई 2019 को एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित 66 वीं वरिष्ठ महिला राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है।
राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए अंतिम 12 खिलाड़ियों को हिमाचल प्रदेश टीम में चुना गया है। पिछले कुछ साल से बढ़िया प्रदर्शन करने वाले इस टिमने राष्ट्रीय टूर्नामेंट में पिछला किताब जीता था।
1984 से लगातार चैंपियनशिप जीतने वाली रेलवे टीम को 65 वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश ने हराकर भारतीय रेलवे महिला टीम की विजेता की परंपरा को खंडित किया था। हिमाचल प्रदेश का ये अबतक का बढ़िया प्रदर्शन है। टीम में प्रियंका नेगी और कविता ठाकुर अनुभवी खिलाड़ी है।
हिमाचल प्रदेश की टीम: प्रियंका नेगी (कप्तान), कविता ठाकुर, ज्योति, पुष्पा, भावना, सारिका, शिल्पा, स्वीटु, नीलम, मोनिका, विशाखा, अंजू
टीम कोच: संजीव ठाकुर