करवा चौथ पर अजय ठाकुर ने अपनी पत्नी को दिया खास गिफ्ट, देखीये विडिओ
कल पूरे देश में करवा चौथ मनाया गया। कई खिलाड़ियों ने भी अपनी पत्नी के साथ अपनी शुभकामनाएं दीं। भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर ने कल इंस्टाग्राम पर करवा चौथ का वीडियो पोस्ट किया।
इस साल अजय ठाकुर, जो विवाह बंधन में बंध गए, अजयने अपनी पत्नी के साथ अपना पहला चौथा उत्सव मनाया। अजय ठाकुर की शादी इसी साल संदीप कौर से हुई है।
अजय ने अपनी पत्नी के करावा मनाते हुवे इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक विशेष अंगूठी देते हुए भी दिखा ।
इस वर्ष, अजय ठाकुर को पद्म श्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वह दोनों पुरस्कारों प्राप्त करने वाले केवळ दुसरे कबड्डी खिलाडी है । प्रो कबड्डी सीजन 7 में तमिल थलावास टीम की चुनौती समाप्त होने के बाद अजय अपने घर लोटा है।
वो मोहब्बत की ऐसी मिसाल रखता है कि मुझसे ज्यादा मेरा ख्याल रखता है ???????? pic.twitter.com/JmTA3Eh4Ij
— Ajay Thakur (@thakurkabaddi) October 17, 2019