पीकेएल-7 : दबंग दिल्ली की नजरें तमिल थलाइवाज की दिग्गज तिकड़ी को रोकने पर
हैदराबाद, 25 जुलाई । प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की टीम दबंग दिल्ली गुरुवार को यहां गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में होने वाले लीग के अपने दूसरे मैच में तमिल थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर, राहुल चौधरी और मंजीत छिल्लर को रोकने के इरादे से मैट पर उतरेगी।
दिल्ली की टीम ने पिछले सीजन में उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया था और वह पहली बार प्लेआॅफ में पहुंची थी। बीते सीजन में टीम ने घर में कमाल का प्रदर्शन किया था और छह में से पांच मैच जीते थे।
पिछले सीजन में टीम ने 24 में से 12 मैच जीते थे जबकि 10 हारे थे। टीम एक बार फिर अपने उसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए मैट पर उतरेगी।
अनुभवी डिफेंडर और कप्तान जोगिंदर नरवाल, रविन्दर पहल और नवीन कुमार के होने से इस सीजन में टीम काफी संतुलित लग रही है। दूसरी तरफ तमिल थलाइवाज में भी कप्तान अजय ठाकुर, राहुल चौधरी और मंजीत छिल्लर के होने से टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है।
अजय लीग में अब तक 736 रेड प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं जबकि पिछले सीजन में उन्होंने 203 रेड प्वाइंट्स अपने नाम किए थे। राहुल भी पीकेएल में अब तक 835 रेड प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं जबकि पिछले सीजन में उनके नाम 159 रेड प्वाइंट्स थे।
दिल्ली के कोच कृष्ण कुमार हुड्डा ने कहा कि इन तीनों खिलाड़ियों को रोकने के लिए दिल्ली अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारेगी।
हुड्डा ने कहा, ‘‘टीम कई शानदार डिफेंडर हैं। इसके अलावा हमारे पास जोगिंदर और पहल के रूप में टॉप कार्नर भी हैं। मुझे लगता है कि लीग में इनका कोई मुकाबला नहीं है। हम पिछले सीजन के मुकाबले काफी संतुलित टीम हैं और यही कारण ही कि इस बार हमारे पास डिफेंस के साथ-साथ काफी अच्छी रेडिंग भी है।’’
पिछले सीजन में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक ही मैच खेलेगी थी, जिसमें दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवाज को 37-33 से पराजित किया था।
कोच ने कहा, ‘‘तमिल थलाइवाज के खिलाफ हम अपनी मजबूत डिफेंस उतारेंगे, लेकिन हमारा रेडिंग भी काफी अच्छा है। हम अपनी सुपर टीम उतारेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।’’