प्रो कबड्डी नीलामी में लगातार दूसरी बार ये खिलाड़ी हुआ करोड़पति।

प्रो कबड्डी की नीलामी का 7 वां सीजन इस समय मुंबई में संपन्न हुवा। नीलामी में पुणेरी पलटन द्वारा 6 वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले नितिन तोमर पर लगातार दूसरे साल करोड़ो मैं बोली लगाई गई।

इस नीलामी में, तमिल थलाइवाज ने 1.20 करोड़ रुपए की बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया। लेकिन पुणेरी पलटन ने पुणे की टीम में FBM (फाइनल बीड मैच) कार्ड की मदद से नितिन को उनकी टीम मैं फिर से शामिल कर लिया । तो अब प्रो कबड्डी के 7 वें सीजन के दौरान नितिन पूणेरी पलटन के साथ खेलते नजर आएंगे।

पुणेरी पलटन ने प्रो कबड्डी के 6 वें सीजन में नितिन के लिए 1 करोड़ 15 लाख रुपए गिने थे। उन्होंने पुणे टीम को भी नाराज नहीं करते हुए 6 सीज़न मैं अच्छा खेल का प्रदर्शन किया था। इंजुरी के कारण वो पुरा सीजन खेल नही पाया।

उन्होंने पुणे टीम से 6 वें सीजन में खेलते हुए 11 मैचों में 102 पॉइंट हासिल किए थे। उन्होंने अब तक 53 मैच खेले हैं और प्रो कबड्डी में अब तक 394 पॉइंट बनाए हैं।

प्रो कबड्डी नीलामी समापन हुवा। 7 वें सीजन के लिए नीलामी में सिद्धार्थ देसाई सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें तेलुगु टाइटन ने 1.45 करोड़ रुपए में लिया है।