प्रो कबड्डी मे ऑल राऊंडर संदीप नरवाल ने किया ये कारनामा।
प्रो कबड्डी सीजन 6 में आज पंचगंगा लेग का पहिला मुकाबला जयपूर पिंक पँथर्स बनाम पुणेरी पलटण था। मुकाबला शुरु होते ही संदीप नरवाल ने कारनामा किया।आज संदीप नरवाल प्रो कबड्डी मे अपना 100 वा मुकाबला खेला।
प्रो कबड्डी का 6 वा सीजन शुरू है। प्रो कबड्डी अभीतक 3 टीमों ने 100 से ज्यादा मुकाबले खेले है। किसी आकेले खिलाड़ीने 100 मुकाबले सिर्फ विशाल माने ने खेले है। आज प्रो कबड्डी में संदीप नरवाल दुसरा खिलाड़ी बन गया जो 100 वा मुकाबला खेला।
संदीप नरवाल प्रो कबड्डी में 100 मुकाबले खेलने का मुकाम हासिल करने वाला दुसरा खिलाड़ी बन गया है। संदीप नरवाल सीजन 1, 2 और 3 में पाटणा के टीम में शामिल थे। चौथे सीजन में तेलुगू टायटन्स मे, सीजन 5 में पुणेरी पलटण के टीम में शामिल थे। सीजन 6 में भी पुणेरी पलटण टीम में खेल रहे है।
संदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी में अबतक 99 मुकाबले खेले थे। उसमे 253 टैकल पॉइंट्स हासिल किए है। और रेड मे 226 अंक हासिल किये है। 250 से ज्यादा टैकल पॉईंट्स हासिल करने वाला तिसरा खिलाडी है।
प्रो कबड्डी में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी:
1) विशाल माने – 102
2) संदीप नरवाल -100*
3) अजय ठाकुर – 98
4) राहुल चौधरी – 98
4) दीपक हूडा – 96
5) रिशांक देवाडिगा – 96
6) धर्मराज चेरालथन – 96