मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ भी तैयार है ‘एनकेएफआई’ के ट्रायल्स के लिये।
नए कबड्डी फेडरेशन ने ‘इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग’ नाम से कबड्डी लीग पेश की है जो 26 जनवरी 2019 से शुरू होगी। इस लीग के लिए, भारत के विभिन्न राज्यों में संबंधित संघ द्वारा सिलेक्शन ट्रायल किए जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए सिलेक्शन ट्रायल 15 दिसंबर और 16 दिसंबर को तुकोजीराव पवार स्टेडियम, भोपाल रोड, चौरा देवास, एमपी में आयोजित किए जाएंगे।
सभी रजिस्टर खिलाड़ियों को स्टेडियम में रिपोर्ट करने के लिए सुबह 10 बजे तक जाना है। जो लोग संघ के साथ रजिस्टर नहीं हैं, उनको भी मौका दिया जाएगा । वे उस समय वेबसाइट (www.newkabaddifederation.com) पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं और बाद में सिलेक्शन ट्रायल में भाग ले सकते हैं।
पूछताछ के लिए संपर्क करें:
सदन जट – 8839076854, 8085538992
तरुण कैतवास – 8962298453
राम चरन पटेल – 9754715458