पाटना पायरेट्स की सीजन 6 मैं दूसरी जीत।
सोनीपत लेग के सुपर संडे हुवे दो मुकाबले। यूपी योद्धा बनाम पाटना पाइरेट्स और दूसरे मुकाबले मैं हरियाणा स्टिलर्स के सामने थी पुणेरी पलटन की चुनोती।
यूपी बनाम पाटना इस रोमांचक मुकाबले मैं पाटना आखिरी समय में यूपी को शिकस्त दी। पहले हाफ मैं 19-17 पॉइंट्स से पटना आगे था। उसके बाद भी मुकाबला मैं ज्यादा पॉइंट्स का फरक नहीं था।
दूसरे हाफ मैं यूपी के श्रीकांत जधवने सीजन 6 मैं अपना दूसरा सुपरटेन पूरा किया। फिर भी वो यूपी को दूसरी बार ऑल आउट होने से बचा नही पाये। प्रदीप नरवाल ने सीजन 6 मैं अपना तीसरा सुपरटेन पूरे करते ही राहुल चौधरी के रिकॉर्ड की बराबरी कर दी। अब राहुल और प्रदीप के नाम पर 32-32 सुपरटेन है।
यूपी योध्या को आज भी डिफेन्स मैं जीवा कुमार की कमी मेहसुस हो रहि थी। श्रीकांत (17) और रिशांक (11) ने अच्छा खेल दिखाया फिर भी वो यूपी की हार से बचा नही पाये।
पाटना के कप्तान प्रदीप नारवाल को दीपक नरवाल का बढ़िया साथ मिला। प्रदीप के 14 रेड पॉइंट्स, दीपक के रेड 10 और जयदीप के 3 टैकल पॉइंट्स के साथ पटना ने यूपी को 43-37 पॉइंट्स हराया।