प्रो कबड्डी: गिरीश इरनक या सुरेन्दर नाड़ा ? आज पुणे बनाम हरियाणा का मुकाबला

प्रो कबड्डी का सीजन 6 रविवार (7 अक्टूबर) से शुरू होता है। यह सीजन चेन्नई लीग से शुरू हुआ है।

यह लीग मैं पुणेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स टीम के बीच मैं पहला मैच होगा और तमिळ थलायवाज और यूपी योद्धा के बीच मैं दूसरा मैच होगा

पुणेरी पलटन का आज का मैच प्रो कबड्डी के 6 सीजन का ये दूसरा मैच है। रविवार को हुए पहले मैच मै उनका सामना यू मुम्बा के खिलाफ हो गया। अभी उनके सामने हरियाणा टीम की एक चुनौती होगी।

इसके अलावा, पुणे टीम के नितिन तोमर और हरियाणा के मोनू गोयत इन स्टार खिलाड़ी के बीच एक बेहतरीन खेल देखने को मिलेगा।
पुणेरी पलटण टीम को मैच के पहले ही एक जीतने वाले टीम देखी जाती है। लेकिन पहले मैच में, ही उनको यू मुंबा टीम ने अच्छा खेल खेलकर जीतने से दूर रखा। उनकी वजह से पुणेरी पलटण आज के मैच में पहली जीत के लिए कोशिश करेंगे।

यू मुम्बा के खिलाफ पहले मैच में पुणे टीम की तरफ से नितीन तोमर और कप्तान गिरीश एर्नाक की तरफ से एक अच्छी खेल का प्रदर्शन किया, पर संदीप का असफलता पुणे टीम के लिए चिंता बढ़ाई जाएंगी ।

लेकिन अगर टीम अच्छी शुरूआत करती है तो सामने वाले टीम को उन्हें रोकना मुश्किल हो सकता है। उनके पास एक मजबूत डिफेंस करने वाले खिलाड़ी भी है।

हरियाणा स्टीलर्स टीम मैं सबसे ज्यादा ध्यान मोनू पर होगा । यह उम्मीद की जाती है कि वह वजीर सिंग और विकास खंडोल के साथ मिलेंगे।

और साथ ही डिफेंस टीम मैं सुरेंदर नाडा के साथ सचिन शिंगाडे, निरज कुमार और विकास ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. उसकी वजह से हरियाणा के टीम को डिफेंस अच्छा रहेगा।

ये खिलाडि़यों पे रहेगा ध्यान –

गिरीश एर्नाक, प्रो कबड्डी मै पहेली बार कप्तानी की भूमिका निभाएंगे। इसके साथ गिरीश को कप्तानी और डिफेंस ये दोनों जगह पर ध्यान देने की भी ज़िम्मेदारी है। उसके साथ ही हरियाणा के खिलाफ़ खेलते समय स्टार रेडर मोनू गोयात को रोकने के लिए एक नयी तरकीब लगानी पड़ेगी।

इस मैच में पुणे के आलराउंडर संदीप नरवाल भी कैसे उसकी जिम्मेदारी निभाता है इस पर सबकी नजरे रहेंगे। संदीप पुणेरी पलटण टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ियों मै से एक खिलाड़ी हैं।

हरियाणा स्टीलर्स टीम का खिलाड़ी सुरेंदर नाडा ये सीज़न 5 का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। लेकिन इस मैच मैं उसके सामने पुणे टीम के नितीन तोमर को रोकने का एक चैलेंज रहेगा

आमने सामने-

दोनों टीमों ने अब तक 4 मैचों में खेला है, जिनमें से दो पुणेरी पलटन जीत रहे हैं। तो हरियाणा ने एक मैच जीता है। एक मैच बराबरी का हुआ है।

प्रो कबड्डी – हरियाणा स्टीलर्स के मैच के खिलाफ पुणेरी पलटन के बारे में सबकुछ …

हरियाली स्टीलर्स और पुणेरी पलटन के बीच मैं कब होगा मैच ?

पुणेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स इनके बीच मैं 8 आॅक्टोबर 2018 को होगा मैच

पुणेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच का मैच कहा पर होगी?

जवाहरलाल नेहरु स्टेडीयम, चेन्नई

मैच का समय क्या होगा?

इंडिया समय के अनुसार रात को 8.00 बजे पुणेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स इनके बीच के मैच को शुरुआत होगी

पुणेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स इनके बीच में होने वाली मैच किस चॅनेल पर देखेंगे ?

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चॅनेल्स

पुणेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स इनके बीच का मैच ऑनलाइन कैसे देखेंगे ?

hotstar.com पर

इनके बीच मैं से चुने 7 खिलाड़ी का ग्रुप

पुणेरी पलटन- नितीन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सू कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मोंडल, मोरे जीबी, गिरीश एर्नाक(कप्तान ), विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू, अमित कुमार, रवी कुमार

हरियाणा स्टीलर्स- मोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकास खंडोला. वाझिर सिंग, झाकिर हुसेन, प्रतिक, पॅट्रिक मुवाई, कुलदीप सिंग, मयुर शिवतारकर, निरज कुमार, विकास, अरुण कुमार एचएन, आनंद तोमर, भुवनेश्वर गौर, अमित सिंग, परविन, सचिन शिंगाटे, सुनील.

Read-

प्रो कबड्डी सीजन 6 के पहिले दिन बने ख़ास रेकॉर्ड

प्रो कबड्डी सीजन 6 मे तमिल थालाईवसने बड़ी जीत से किया आगाज ।

प्रो कबड्डी सीजन 6 के पहिले दिन बने ख़ास रेकॉर्ड