प्रो कबड्डी: गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स दूसरी बार प्रो कबड्डी के फाइनल मे।

प्रो कबड्डी सीजन 6 में आज दूसरे क्वालीफायर मुकाबला गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स बनाम यूपी योद्धा के बीच हुवा। दो एलिमिनेटर मुकाबले जीतकर यूपी योद्धास ये मुकाबला खेल रही थी। और गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स क्वालीफायर 1 मुकाबला हार ये मुकाबला खेल रहे थे।

मुकाबला की शुरुआत धीमी गति से हुवी। दोनों टीम डिफेंसिव खेल रहे थे। फिर गुजरात के सचिन ने रेडिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुवे गुजरात को लीड दिलाई। पहिले हाफ में गुजरात ने यूपी को ऑलआउट करते हुवे 19-14 बढ़त हासिल कीई थी।

दूसरे हाफ में सचिन ने नितेश कुमार औऱ जीवा कुमार का शिकार किया। सचिन ने पहिले हाफ में भी नितेश कुमार का दो बार शिकार किया था। गुजरात ने डिफेन्स में भी बेतरीन खेल करते हुवे यूपी को दूसरी बार ऑलआउट किया। आखिरी दस मिनिट में गुजरात के पास 30-15 की बढ़त थी।

नितेश कुमार ने बेहरत खेलते हुवे सीजन 6 में 8 वा हायफ़ाय किया, यूपी योद्धा के रेडर का न चलनेसे यूपी मुकाबले में पिछड़ रही थी। मुकाबले के दौरान नितेश कुमार ने प्रो कबड्डी सीजन 6 मे 100 टॅकल पॉईंट्स हासिल किये। लगातार 8 मुकाबले जीत ने वाले यूपी टीम का जीत का सिलसिला थम गया। गुजरात ने 38-31 से मुकाबला जीत कर दूसरी बार प्रो कबड्डी के फाइनल में जगह बनायी। 5 जनवरी को बंगळुरू बुल्स की खिलाफ होगा फायनल।