प्रो कबड्डी- प्रदीप नरवाल को राहुल चौधरी के रेकॉर्ड की बराबरी करनेगा बढ़िया मौका।
सोनीपत | आज प्रो कबड्डी के सीज़न 6 मैं सोनीपत लेग के तीसरे दिन के पहले ही मैच मैं युपी योद्धा और पाटणा पायर्ट्स के बीच में मैच है। इस मैच में पाटना के कप्तान प्रदीप नरवाल को एक बढ़िया रिकॉर्ड की बराबरी करनेगा मौका है।
पाटना पायर्ट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी के एक सफल रेड है। अभी तक उसने 66 मैच में रेड मैं 652 पॉइंट और पकड़ करने मैं 7 पॉइंट के साथ कुल मिलाकर 659 पॉइंट के साथ सबसे ज्यादा पॉइंट्स मिलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट मैं 2 रे स्थान पर है।
प्रदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी के करियर मैं अब तक 31 सुपरटेन बनाये है। सबसे ज्यादा सुपरटेन का रेकॉर्ड राहुल चौधरी के नाम पर है। राहुल ने अब तक 32 सुपरटेन बनाये है। आज के मैच में यूपी के खिलाफ मैच में सुपरटेन लगाते ही प्रदीप नरवाल राहुल चौधरी के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। प्रदीप को आज रिकॉर्ड की बराबरी करनेगा अच्छा मौका है।
प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी का एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है की जिसने 30 से ज्यादा सुपरटेन और सुपररेड लगाया है। 32 सुपररेड और 31 सुपरटेन प्रदीप के नाम पर है।
प्रो कबड्डी मैं सबसे ज्यादा सुपरटेन लगाने वाले खिलाड़ी।
1) राहुल चौधरी – 32
2) प्रदीप नरवाल – 31
3) अजय ठाकुर – 24
4) रोहित कुमार – 18
5) दीपक हूडा – 14