प्रो कबड्डी सीजन 7 के प्ले-ऑफ के मुकाबले आज से शुरू होंगे।
– राजेश्वर खंतवाल
प्रो कबड्डी सीजन 7 अपने चरम सीमा मे पहूंच गया है । आज से प्ले ऑफ के मुकाबलो कि शुरूआत होने जा रही है । सीजन 7 के बदले हुए फारमेट के अनुसार छह टीमे प्ले-ऑफ मे प्रवेश कर चुकि है । दो एलिमिनेटर, दो सेमीफाइनल और फाइनल इस प्रकार मुकाबले होंगे।
आज (14आक्टोबर 2019) ट्रान्सइंडिया ,अहमदाबाद के इको एरेना मे दो एलिमिनेटर के मुकाबले होंगे। गुणतालिका मे तीसरे क्रमांक कि टिम युपी योद्धा के सामने छठवे क्रमांक कि बेंगलुरू बुल्स के बीच मे पहला एलिमिनेटर का मुकाबला होगा। दुसरे एलिमिनेटर मे चोथे क्रमांक की यु-मुंम्बा के खिलाफ पांचवे क्रमांक की हरियाना स्टिलर्स होगी। दोनोही टिमे तुलनात्मक तरीके से अच्छे है तो यहां हरियाना के रैडर के खिलाफ मुंबई का डिफेंस ऐसा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
दबंग दिल्ली व बंगाल वारियर्स दोनो टिमो ने गुणतालिका मे पहले दो क्रमांक हासिल कर सीधे सेमिफाइनल मे प्रवेश किया है। उनका मुकाबला आज होनेवाले एलिमिनेटर के मुकाबलो के विजयी टिमो से सेमिफाइनल मे होगा।
एलिमिनेटर के मुकाबले :
युपी योद्धा खिलाफ बंगलुरू बुल्स (14 ऑक्टोम्बर, शाम 7:30)
यु-मुंबा खिलाफ हरियाना स्टिलर्स, (14 ऑक्टोम्बर, शाम 8:30)