प्रो कबड्डी प्लेऑफ: यूपी योद्धास ने यू मुंबा को हराया। नितेश कुमार बने हीरो।
कोची में आज (30 दिसम्बर) से प्रो कबड्डी सीजन 6 के प्लेऑफ मुकाबले शुरू हुवे। 12 लेग के मुकाबले खत्म होने के बाद प्रो कबड्डी सीजन 6 अंतिम चरण में है। झोन ए में दूसरा स्थान हासिल करने वाले यु मुंबा का मुकाबला झोन बी मे तिसरे स्थान की युपी योद्धा के खिलाफ था।
एलिमेंटर १ मुकाबला मे यूपी योद्धा ने टॉस जितकर रेड करनेगा फैसला लिया। मुंबा ने बडीया शुरवात किइ थी। यु मुंबा के डिफेंडर की गलती के वजह से यूपी योद्धने मुम्बा को ऑलआउट किया।
प्रो कबड्डी सीजन 6 के टॉप डिफेंडर नितेश कुमार ने शुरवाती में सिद्धार्थ देसाई, रोहित बालयान और दर्शन कादियान का टैकल किया। उसके वजह से यूपी योद्धास ने हाफ टाइम तक 18-15 बढ़त हासिल कियी थी। नितेश कुमार ने पहिले हाफ ही 4 टैकल किये।
दूसरे हाफ फिरसे नितेश कुमार 5 वा टैकल पॉइंट लेते हुवे सीजन 6 का 7 वा हायफ़ाय पूरा किया। सुरेंदर और रोहीत राणा के बार-बार गलतिया के वजह से यूपी के रेडर पॉइंट्स हासिल किये और अपनी बढ़त बरकरार रखी।
आखिर 5 मिनिट में यूपी के पास 29-24 से बढ़त थी। उसके बाद फिरसे नितेश कुमारने सिद्धार्थ देसाई को आउट किया। मुकाबले में सिद्धार्थ देसाई 7 बार आउट हुवे। यूपी योद्धा के डिफेन्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुवे 34-29 पॉइंट्स से यू मुंबा को करारी शिकस्त दी। रिशांक देवडिगाने बडीया कॅप्टनसी करते हुवे यूपी योद्द्धा के लिये एलिमेंटर 3 मे जगा बनाई।
इस मुकाबले में नितेश कुमार ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुवे 8 टैकल पॉइंट्स हासिल कीये। केरल के जीवा कुमार ने सीजन 6 का पहीला हायफ़ाय पूरा किया। यूपी योद्धा जीत के साथ एलिमिनेटर 3 में पुहंचे।