राहुल चौधरी ने हासिल किया प्रो कबड्डी का सबसे बडा मुकाम।

प्रो कबड्डी सीजन 6 मे आज दुसरा मुकाबला बेंगळुरू बुल्स बनाम तेलुगू टायटन्स के बीच हुवा। इस मुकाबले मे प्रो कबड्डी के इतिहास का सबसे बडा कारनाम होने वाला था। पोस्टर बॉय राहुल चौधरी प्रो कबड्डी में 800 अंक का मुकाम से बस 3 अंक दूर थे।

बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ आज राहुल चौधरी मैदानपर 91 मुकाबला खेलने के लिये उतरे थे। राहुल चौधरी ने मुकाबले में 8 मिनिट मे तीसरा अंक लेते ही प्रो कबड्डी में 800 अंक हासिल करने वाला पहीला खिलाड़ी बना। राहुल के बाद अब ये मुकाम हासिल करनेगा मौका प्रदीप नरवाल के पास है। प्रदीप 778 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है।

राहुल चौधरी ने प्रो कबड्डी के सभी सीजन एक ही टीम से खेले है। पहिले सीजन से राहुल तेलुगु टाइटन्स में खेल रहे है। प्रो कबड्डी में राहुल ने अभीतक 91 मुकाबले खेले है। उसमे 750 रेड पॉइंट्स और 47 टैकल पॉइंट्स के साथ कुल मिलाकर 800 अंक हासिल किए। राहुल चौधरी ने कुल 22 सुपररेड और 33 सुपरटेन हासिल किए है।

प्रो कबड्डी में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी:

1) राहुल चौधरी – 800 अंक*

2) प्रदीप नरवाल – 778 अंक

3) अजय ठाकुर – 688 अंक

4) दीपक हूडा – 680 अंक

5) काशीलिंग अडके – 602 अंक