प्रो कबड्डी मे ऐसा कारनामा करने वाला राहुल चौधरी पहीला खिलाड़ी।
पुणे। प्रो कबड्डी सीजन 6 मैं कल यू मुंबा बनाम तेलुगु टायटन्स बीच मुकाबला हुवा। इस मुकाबले मे तेलुगु के राहुल चौधरी ने प्रो कबड्डी इतिहास मे बड़ा कारनामा किया।
इस मुकाबले मे प्रो कबड्डी मैं 700 रेड पॉइंट्स का मुकाम हासिल किया। ऐसा कारनामा करने वाला पहीला खिलाड़ी बना। ये मुकाम हासील करनेगे लिए राहुलने 84 मुकाबले खेले।
इसीके साथ प्रो कबड्डी मैं कुल मिलाकर ज्यादा अंक भी राहुल के नाम पर है। प्रो कबड्डी मैं 700 से ज्यादा अंक हासिल करने वाला राहुल पहला और अकेला खिलाड़ी है।
प्रो कबड्डी में ज्यादा रेड पॉइंट्स मिलने वाले खिलाड़ी-
700* – राहुल चौधरी
671 – परदीप नरवाल
597 – अजय ठाकूर
525 – दीपक हुडा
517 – काशिलिंग अडके