तेलुगु टाइटन्स प्रो कबड्डी में इस मुकाम को पार करने वाली दूसरी टीम बनी।

कल तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी सीजन 7 में दिल्ली टाइटंस को 34-33 से हराया। मैच के दौरान, तेलुगु टाइटन्स एक दौर से गुज़रे टाइम मुकाम हासिल किया।
प्रो कबड्डी में तेलुगु टाइटन्स ने 2000 रेड अंक पार किये। प्रो कबड्डी में 2000 रेड अंक से आगे निकलने वाली दूसरी टीम बनी तेलुगु टाइटंस। पिछले सीजन में पटना पाइरेट्स ने ये मुकाम पूरा किया। अब पटना के खाते में चढ़ने के 2283 अंक हैं।
कल के मैच से पहले रेड्स ने तेलुगु टाइटन्स के साथ 1986 अंक थे। मैच में 27 रेड अंक हासिल करते हुए 2000 रेड अंक का आंकड़ा पार किया। उसमे से देसाई भाईने 26 अंक बनाये थे।
कल के मैच में, सूरज देसाई ने प्रो कबड्डी में डेब्यू करते हुए 18 अंक बनाए। दिल्ली के नवीन कुमार को 14 अंक मिले।
प्रो कबड्डी में चढ़ाई अंक करने वाली टीम
पटना पाइरेट्स – 2283
तेलुगु टाइटन्स – 2011
यू मुम्बा – 1976
बैंगलोर बुल्स – 1927
बंगाल वारियर्स – 1834
@Telugu_Titans प्रो कबड्डी में 2000 रेड अंक हासिल करने वाली दूसरी टीम बनी।@ProKabaddi #Prokabaddi #TeluguTitans #Kabaddi #KhelKabaddi pic.twitter.com/VmSoSBM7CS
— Khel Kabaddi (@KhelKabaddiNews) July 25, 2019