प्रो कबड्डी मे ऐसा कारनामा करने वाली यु मुंबा बनेगी तिसरी टीम।
प्रो कबड्डी सीजन 6 मे आज यू मुंबा दबंग दिल्ली के खिलाफ खेलेंगी। पुणेरी पलटन ने कल ही अपना 100 वा मुकाबला खेला। यू मुंबा आज प्रो कबड्डी में अपना सौ वा मुकाबला खेलने वाले है।
प्रो कबड्डी के इतिहास में यू मुंबा ने अब तक 99 मुकाबले खेलें है। आज दबंग दिल्ही के खिलाफ अपना सौ वा मुकाबला खेलने वाले है। प्रो कबड्डी के इतिहास में यू मुंबा ने सबसे ज्यादा मुकाबले जीते है। अबतक 63 मुकाबले जीते है।
यू मुंबा प्रो कबड्डी मे 100 मुकाबले खेलने वाली तीसरी टीम बनेगी। इससे पहिले पटना पायरेट्स 103 मुकाबले खेल चुका है। कल ही पुणेरी पलटन ने 100 मुकाबले खेलेंगे सफर तय किया।
प्रो कबड्डी में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाली टीम:
1) पाटणा पायर्ट्स – 103 मुकाबले
2) पुणेरी पलटण – 100 मुक़ाबले
3) यु मुंबा – 99 मुकाबले*
4) जयपूर पिंक पँथर्स – 94 मुकाबले
5) बंगाल वॉरियर्स – 94 मुकाबले