कप्तान अजय पर कबड्डी की बादशाहत कायम रखने का दारोमदार

एशियन गेम्स में कबड्डी की बादशाहत कायम रखने का दारोमदार इस बार सूबे के बेटे पर है। एशियन गेम्स में अजय ठाकुर की कप्तानी में भारतीय टीम चुनौती पेश करेगी। महिला टीम भी हिमाचल की दो बेटियों पर निर्भर करेगी।

सिरमौर के शिलाई की प्रियंका नेगी और कुल्लू की कविता ठाकुर भी एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाली भारतीय कबड्डी टीम में शामिल हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 15 अगस्त को दिल्ली से भारत की महिला और पुरुष कबड्डी टीमें रवाना होंगी।

जकार्ता में 19 से 24 अगस्त तक एशियन गेम्स होने जा रहे हैं। अजय ठाकुर भारतीय पुरुष कबड्डी टीम की कप्तानी करेंगे। अजय ठाकुर की अगुवाई में भारतीय कबड्डी टीम लगातार तीसरी बार विदेशी दौरे पर जाएगी।

बातचीत में अजय ठाकुर ने कहा कि इस बार युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया है। दुबई मास्टर्स में शानदार प्रदर्शन करने के बाद खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है। एशियन गेम्स में गोल्ड के लिए पूरा दमखम टीम लगाएगी।

हर मैच में सौ फीसदी खेेल दिखाएंगे। इधर, प्रियंका और कविता ने कहा कि पिछले तीन महीने से प्रतियोगिता के लिए अभ्यास कर रही हैं। एशियन गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करेंगी।