“इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग” आज से शूरु होंगी ।

न्यू कबड्डी फेडरेशन द्वारा संचालित ब्रांड-न्यू कबड्डी लीग “इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग” आज से शूरु हो रही है। कुल 8 टीमे भाग लेने वाली है। आज बालेवाडी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स मे पुणे प्राइड बनाम हरियाना हिरोज इस मुकाबाले से लीग शूरु होगी ।

प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर इंडो इंटरनेशनल कबड्डी लीग 13 मई से 4 जून तक खेली जाएगी। लीग मैच पुणे, मैसूर और बैंगलोर में इस तीन शहरों में खेले जाएंगे। 8 टीमों में विजेतेपद के लिये भिडेंगे।

इस लीग के सभी मॅच का प्रसारण टेलिव्हिजन पर होंगा। डी स्पोर्ट्स पर लाईव्ह प्रसारण और एमटिव्ही पर हिंदी प्रसारण होंगा। हर दिन रात 8 बजे मुकाबाले शूरु होंगे।

भाग लेने वाली टीमें:

  1. चेन्नई चैलेंजर्स
  2. बेंगलोर राइनोज
  3. दिल्ली दिलेर
  4. हरियाणा हिरोज़
  5. मुंबई चे राजे
  6. पांडिचेरी प्रेडिटर्स
  7. पुणे प्राइड
  8. तेलुगू बुल्स