प्रो कबड्डी के सीज़न 6 मैं करोड़पति खिलाड़ियों का अभी तक का प्रदर्शन।

-रजत खडे

आयपीयल के बाद भारत की दूसरी जानी मानी लीग कि प्रो कबड्डी लीग हैं। प्रो कबड्डी के 6 सीज़न के नीलामी 30 मे और 31 मे को रखी गई थी। इस साल के नीलामी कबड्डी के अभी तक के इतिहास मैं सबसे बड़ी नीलामी साबित हुई।

प्रो कबड्डी के पिछले सीज़न मैं युपी योद्धा के खिलाड़ी नितीन तोमर इन पर 93 लाख रुपयों की बोली लगाई गई ये बोली कबड्डी की सबसे बड़ी बोली थी।

इस साल के नीलामी में ये रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए कबड्डी मैं पहली बार 6 खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई गई। प्रो कबड्डी मैं करोड़ो की बोली लगाने वाला पहला खिलाड़ी ईरान का फझल, साथ ही दीपक हुडा ये भारत का पहला खिलाड़ी हैं जिस पर करोड़ो की बोली लगाई गई है।

प्रो कबड्डी के सीज़न 6 मैं सबसे ज्यादा बोली लगने वाले 6 खिलाड़ियों की अभी तक का प्रदर्शन –

मोनू गोयात: 1 करोड़ 51 लाख रुपये (हरियाणा स्टीलर्स)
मोनू गोयात इस साल के नीलामी के सबसे ज्यादा बोली लगने वाले खिलाडी है। अभी तक के कबड्डी के पाँच सीज़न मैं सिर्फ़ दो ही सीज़न मैं मोनू खेला है। दोनों सीज़न मैं अपनी चतुर बुद्धि के बल बूते पर सब का मन जीत लिया है। प्रो कबड्डी मैं अभी तक मोनू ने 39 मैच खेले हैं और चढ़ाई में 250 पॉइंट और कुल मिलाकर 265 पॉइंट मिले हैं। मोनू डु ओर डाय रेड मैं टीम को पॉइंट दिलाने मैं भी माहिर है।

राहुल चौधरी: 1 करोड़ 29 लाख रुपये (तेलुगु टायटन्स) 
राहुल चौधरी, जिन्हें कबड्डी में एक पोस्टर बॉय के नाम से जाना जाता है, मोनू के बाद सबसे बड़ी बोली लगने वाला ये दूसरा खिलाड़ी है, राहुल को एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए तेलुगु टायटन्सने अपने ही टीम मैं रखा गया है। सीज़न 6 को शुरुआत होने के बाद उनके नाम पर और एक रिकॉर्ड लिखा जाएगा। प्रो कबड्डी मैं सभी सीज़न मैं एक ही टीम से खेलने वाला ये एकमात्र खिलाड़ी होगा। प्रो कबड्डी मैं चढ़ाई मैं 666 पॉइंट मिलने वाला खिलाड़ी है। अभी तक राहुल ने 79 मैच खेले हैं और उसमे कुल मिलाकर 710 पॉइंट मिले हैं। राहुल के नाम पर सबसे ज्यादा 32 सुपर टेन है।

दीपक हुडा: 1 करोड़ 15 लाख रुपये (जयपूर पिंक पँथर)
दीपक ने पिछले सीज़न मैं पुणेरी पलटण को प्ले-ऑफ मैं जाने मैं बहुत ही बड़ा किरदार निभाया था। एक महत्वपूर्ण और प्रमुख चढ़ाई करने वाला खिलाड़ी के नामों मैं इनका भी नाम शामिल हैं। अभी तक दीपक ने 81 मैचों में 577 पॉइंट मिले है साथ ही वो पॉइंट के सूचि मैं तिसरे स्थान पर है। उसमें 514 चढ़ाई और 63 पकड़ करने मैं पॉइंट मिले है।

नितीन तोमर: 1 करोड़ 15 लाख रुपये (पुणेरी पलटण)
नितीन तोमर राष्ट्रीय प्रतियोगिता मैं सेनादल का प्रतिनिधित्व करने वाला एक महत्वपूर्ण चढ़ाई करने वाला खिलाड़ी है। नितीन एक स्फूर्तिला और चलाख खिलाड़ी हैं उसने अभी तक 42 मैचों में 277 पॉइंट मिलाए हैं और कुल मिलाकर 292 पॉइंट मिलाए हैं।

रिशांक देवडिगा: 1 करोड़ 11 लाख रुपये (युपी योद्धा)
प्रो कबड्डी का सबसे जाना माना महाराष्ट्र का खिलाड़ी यानी की रिशांक। 1 करोड़ से अधिक नीलामी लगने वाला पहला महाराष्ट्र का खिलाड़ी हैं। 11 साल के बाद राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में महाराष्ट्र को चैम्पियनशिप जीत कर देने वाले महाराष्ट्र टीम के कप्तान है। प्रो कबड्डी मैं रिशांक ने अभी तक 80 मैच खेले हैं और उसमें चढ़ाई करने मैं 449 पॉइंट और कुल मिलाकर 490 पॉइंट मिले हैं। डु ओर डाय स्पेशालिस्ट रेडर तोर पर उनकी अलग पहचान भी है।

फजल अत्राचली: 1 करोड़ रुपये (यु मुम्बा)
प्रो कबड्डी मैं 1 करोड़ की नीलामी मैं बोली लगने वाला पहला विदेशी खिलाड़ी। फजल अत्राचली ये इराण का खिलाड़ी है और वो एक बढ़िया लेफ्ट कार्नर भी है। प्रो कबड्डी मैं फजल ने उसके अच्छी पकड़ से उसने एक अच्छी छवि बनी हुई है। और साथ ही 1 करोड़ की बोली लगने वाला पहला और एकमात्र पकड़ करने वाला खिलाड़ी है। प्रो कबड्डी मैं फजल ने अभी तक 56 मैच और पकड़ करने मैं 152 पॉइंट मिलाएँ है। उसी मैं 11 हाय फाय और 12 सुपरकॅच भी शामिल हैं।