700 रेड पॉईंट्स के साथ प्रदीप नरवाल ने तोडे राहुल चौधरी के दो रेकॉर्ड।
प्रो कबड्डी सीजन 6 मैं कल पाटणा पायर्ट्स बनाम हरियाणा बीच मुकाबला हुवा। इस मुकाबले मे पाटणा के कप्तान प्रदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी इतिहास मे सबसे बड़ा कारनामा किया।
प्रदीप ने इस मुकाबले मे प्रो कबड्डी मैं 700 रेड पॉइंट्स का मुकाम हासिल किया। ऐसा कारनामा करने वाला दुसरा खिलाड़ी बना। ये मुकाम हासील करनेगे लिये प्रदीपने केवळ 71 मैच खेले, 700 रेड पॉईंट्स हासिल करने के लिये राहुल ने 84 मुकाबले खेले है।
इसीके साथ प्रो कबड्डी मैं कुल मिलाकर ज्यादा रेड पॉईंट्स का राहुल का रेकॉर्ड तोडकर अब प्रदीप (713 पॉईंट्स) पहले पायदान पर पुहचे है। प्रो कबड्डी मैं 700 से ज्यादा अंक हासिल करने वाले अब राहुल और प्रदीप दो खिलाडी है.
प्रो कबड्डी के इतिहास मै सबसे जलद 700 रेड पॉईंट्स:
प्रदीप नरवाल- 71 मॅच
राहुल चौधरी- 84 मॅच
प्रो कबड्डी में ज्यादा रेड पॉइंट्स मिलने वाले खिलाड़ी:
Related Posts
713* – प्रदीप नरवाल
700 – राहुल चौधरी
616 – अजय ठाकूर
541 – दीपक हुडा
518 – काशिलिंग अडके