प्रो कबड्डी: सिद्धार्थ देसाई ने की राहुल चौधरी के रेकॉर्ड की बराबरी।
सिद्धार्थ देसाई प्रो कबड्डी सीजन 6 शुरू होने के बाद बहुत चर्चित हुआ है। राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के अच्छे खेल के प्रदर्शन के वजह से उनको सीज़न 6 में यु मुंबा ने उनके टीम में शामिल किया है।
देसाईने यु मुंबा के मुख्य रेडर की भूमिका निभा रहे है। पहले चार मुकाबले मे 50 रेड पॉइंट्स बनाके अनूप और अजय का रेकॉर्ड तोड़ा. सबसे तेज 50 रेड पॉइंट्स (4 मैच) हासिल किये थे।
उसके बाद भी अपना फॉर्म बरकरार रखते हुवे बढ़िया खेल किया। कल के मैच से पहीले यू मुंबा के 9 मै से 8 मुक़ाबके सिद्घार्थ ने खेले थे। 8 मैच मैं 97 रेड पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर था।
आज के मैच में यु मुंबा और गुजरात के बीच के मैच में सिद्धार्थ ने रेड मैं 12 पॉइंट बना दिये। प्रो कबड्डी मैं के इतिहास में सबसे कम मैच में 100 रेड पॉइंट बनाने का रिकॉर्ड की बराबरी कीई। सिद्धार्थ ने पहले 9 वे मैच में ही 100 पॉइंट हासिल किये। सिद्धार्थ 9 मैच मैं 109 रेड पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर है।
प्रो कबड्डी मैं इससे पहले राहुल चौधरी ने रेड मैं 100 पॉइंट करने के लिए 9 मैच खेले थे। सिद्धार्थ देसाईने 9 मैच मै 100 पॉईंट्स के साथ राहुल के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली।
प्रो कबड्डी मै कम मैच मैं करियर के 100 रेड पॉईंट पूरे करने वाले खिलाड़ी –
1) सिद्धार्थ देसाई – 9 मैच
2) राहुल चौधरी – 9 मैच
3) अनूप कुमार – 11 मैच