प्रो कबड्डी: कौनसी टीम और खिलाड़ी है अब तक के टॉपर, कल से इंटर झोन चॅलेंज का दूसरा वीक।

प्रो कबड्डी सीजन 6 मे अब मुंबई का आधा लेग खत्म हुवा है। कल से इंटर झोन चॅलेंज वीक का दूसरा चरण शुरू होने वाला है। अब तक सीजन 6 मै 59 मुकाबले हुवे है।

प्रो कबड्डी सीजन 6 के पहले 59 मुकाबले मे 12 मुकाबले इंटर झोन चॅलेंज के थे। कल से मुंबई लेग मे इंटर झोन चॅलेंज का दुसरा चरण शुरू होने वाला है। अब तक खेले गये मुकाबले मे कोंन टॉप पर है उस प्रदर्शन पर एक नजर।

प्रो कबड्डी सीजन 6 मैं झोन ‘अ’ मे यू मुंबा 7 जीत के साथ पहिले पायदान पर है। पुणेरी पलटन दूसरे पायदान पर है। गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स तीसरे पायदान पर है। झोन ‘ब’ मैं बेंगलुरु बुल्स 6 जीत के साथ पहिले पायदान पर तो पटना पाइरेट्स दूसरे पायदान पर है। यू पी योध्या तीसरे पायदान पर है।

प्रो कबड्डी सीजन 6 मैं यू मुंबा का बढ़िया प्रदर्शन किया है। रेडिंग मैं सिद्धार्थ देसाई और डिफेन्स मैं कप्तान फ़ज़ल अत्रचाली का अब तक का सीजन 6 का टॉप प्रदर्शन है। सिद्धार्थ देसाइने 10 मुकाबले मैं 119 रेड पॉइंट्स के साथ टॉप रेडर है। उसके बाद प्रदीप नरवाल दूसरे और नितिन तोमर तीसरे पायदान पर है।

डिफेन्स मैं यू मुंबा के कप्तान फ़ज़ल अत्रचाली ने 11 मुकाबले मे 43 टॉकल पॉइंट्स के साथ पहिले पायदान पर है। नितेश कुमार 40 पॉइंट्स के साथ दूसरे और जयदीप 38 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है।

सुपरटेन के मामले मे भी सिद्धार्थ देसाई टॉप पर बरकरार है। सिद्धार्थ देसाई अब तक 8 सुपरटेन लगाये है। प्रदीप नरवाल के 7 सुपरटेन है। हायफाय मैं जयदीप टॉप पर है। अब तक 11 मुकाबले मैं 4 हायफाय लगाये है।

टॉप रेडर
1) सिद्धार्थ देसाई- 119 पॉइंट्स
2) प्रदीप नरवाल- 106 पॉइंट्स
3) नितिन तोमर- 100 पॉइंट्स

टॉप डिफेंडर
1) फ़ज़ल अत्रचाली- 43 पॉइंट्स
2) नितेेश कुमार- 40 पॉइंट्स
3) जयदीप- 38 पॉइंट्स

सुपरटेन
1) सिद्धार्थ देसाई- 8 सुपरटेन
2) प्रदीप नरवाल- 7 सुपरटेन
3) पवन कुमार शेरावत- 5 सुपरटेन

हायफाय
1) जयदीप- 4 हायफाय
2) अबोजार मोहजेरमिघानी- 3 हायफाय
3) गिरीश इरनक- 3 हायफाय