अपने होम ग्राउंड पर पहिली बार हारी ये टीम।
प्रो कबड्डी मे अब तक बहुत कारनामे हो गये है। खिलाड़ियों के रेकॉर्ड के साथ टीम का प्रदर्शन के उपर भी बहुत सारे रेकॉर्ड होते है। प्रो कबड्डी मे अब तक 12 टीम ने हिस्सा लिया है।
प्रो कबड्डी लीग मै अभी टीम का होम ग्राउंड होता है। सीजन के होम लेग के सभी मुकाबले टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलती है। प्रो कबड्डी सीजन 5 मैं गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने लीग में हिस्सा लिया था।
प्रो कबड्डी मे गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स के अलावा सभी टीम अपने होम ग्राउंड पर कमसे कम एक मुलाबल हारा है। गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स अब तक एकमात्र टीम थी कि जो अपने होम ग्राउंड पर एक भी मुकाबला हारी नही थी।
सीजन 5 और सीजन 6 के मिलाकर कुल 9 मुकाबले गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स अपने होम ग्राउंड पर कभी नही हारी। कल दबंग दिल्ली के खिलाफ हार के बाद अपने ग्राउंड पे जीत और बराबरी का सिलसिला खत्म हुवा।
गुजरात फार्च्यूनजाएंट्सने अपने होम ग्राउंड पर अब तक कुल 10 मुकाबले खेले है। उसमें 7 जीत और 2 मुकाबले टाय हुवे। कल पहिली बार अपने होम ग्राउंड पर गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स मुलाबला हारी।