तमिल थलाईवाज का स्टार आॅलराऊंडर मनजीत चिल्लर को बडा रिकॉर्ड बनाने का मौका
आज प्रो कबड्डी के सीज़न 6 का दूसरा दिन है। इसमें पहला मैच पुणेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स और दूसरा मैच तमिल थलाईवाज और युपी योद्धाज के बीच मैं खेला जाएगा
तमिल थलाईवाज का स्टार आॅलराऊंडर मनजीत चिल्लर को एक एक विशेष रिकॉर्ड बनाने का मौका है। प्रो कबड्डी के इतिहास में सिर्फ़ टॅकल मै से 250 पॉइंट लेने वाला पहला खिलाड़ी बनाने का आज बड़ा मौका है
पाटना पायरेट्स के खिलाफ हुए कल के मैच में उनको 4 टॅकल पॉइंट बना लिया है। अभी उनके 75 मैच 247 पॉईंट्स किए गए हैं। और प्रो कबड्डी के सबसे ज्यादा पॉइंट करने वाले खिलाड़ियों मै से वो 460 पॉइंट और 8 स्थान पर है
मनजीत ने इस सीज़न की शुरुआत बढ़िया की है, उसकी वजह से उसके टीम की तरफ से मनजीत के प्रति बहुत ही उम्मीद है। वह अभी भारतीय टीम के कप्तान अजय ठाकुर के साथ मनजीत तमिल थलाईवाज टीम में से खेल रहा है।
प्रो-कबड्डीत टॅकल मैं सबसे ज्यादा पॉईंट्स लेने वाले खिलाडी
248- मनजीत चिल्लर, मैच – 75
218- सुरेंदर नाडा, मैच- 218
215- संदीप नरवाल, मैच- 84
209- मोहित चिल्लर, मैच- 77
204- रविंद्र पहेल, मैच- 67
Read-
–प्रो कबड्डी: गिरीश इरनक या सुरेन्दर नाड़ा ? आज पुणे बनाम हरियाणा का मुकाबला
–प्रो कबड्डी सीजन 6 के पहिले दिन बने ख़ास रेकॉर्ड
–प्रो कबड्डी सीजन 6 मे तमिल थालाईवसने बड़ी जीत से किया आगाज ।